अपराधियों द्वारा एके-47 राईफल का इस्तेमाल बना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

City Post Live
ak-47 rifle

सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ) शनिवार को राजधानी में हुए शूटआउट में एके-47 राइफल के इस्तेमाल से पुलिस महकमे को सांप सूंघ गया है.पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि छोटे मोटे अपराधिक गिरोहों के पास कहाँ से आ रहे हैं,ऐसे अत्याधुनिक हथियार.अपराध की दुनिया में एके सीरिज के हथियार जिस गिरोह के पास हो उसकी बादशाहत कायम होते देर नहीं लगती.पहले ऐसे हथियार बिहार के गिने-चुनेअपराधियों के पास ही होते थे.

दरभंगा में इंजीनियरों की हत्या के बाद संतोष झा और मुकेश पाठक गिरोह के अपराधी पुलिस के हाथ लगे थे जिनके द्वारा एके-47 व एके-56 जैसे घातक रायफलों के इस्तेमाल किये जाने का खुलासा हुआ था. नब्बे के दशक में बिहार और उत्तर प्रदेश के कई गिरोह व रणवीर सेना जैसी निजी सेनाएं एके-47 का इस्तेमाल करती थीं.ऐसा कहा जाता है कि उन्हें ये हथियार आर्मी से मिलती है.लेकिन अब तो हर छोटे बड़े गिरोह के पास ऐसे अत्याधुनिक हथियार मौजूद हैं. आखिर कहाँ से आ रहे हैं अपराधिक गिरोहों के पास ऐसे हथियार ? बिहार पुलिस के पास अबतक ईन सवालों का जबाब नहीं है.

जानकारों के अनुसार बिहार में नार्थ ईस्ट से बड़े पैमाने पर ऐसे हथियार आ रहे हैं.सबसे ख़ास बात है कि कई ऐसे गिरोह सक्रीय हैं जो सेमीऑटोमेटिक हथियार से लेकर एके-47, एके-74, ग्लौक पिस्टल तक के फर्जी लाईसेंस नार्थ-ईस्ट से बनवा रहे हैं. दरअसल नार्थ ईस्ट में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) व अन्य संगठनों और सरकार के बीच समझौते के बाद इनके सदस्य अत्याधुनिक हथियार बेच रहे हैं. म्यांमार और भारत के बीच सीमा खुली हुई है.वहां कोई फेंसिंग  नहीं है. लिहाजा हथियार आसानी से इस पार लाए जा रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार नार्थ ईस्ट से गांजा की तस्करी करनेवाले गिरोह अब ज्यादा फायदा के लिए हथियारों की तस्करी शुरू कर चुके हैं. ट्रकों में भी गुप्त तहखाना बनाकर हथियार लाये जा रहे हैं.पहले ये तस्कर अत्याधुनिक हथियार रणवीर सेना जैसे संगठनों को बेचते थे लेकिन अब उन्होंने इसे नक्सलियों और अपराधियों को बेचना शुरू कर दिया है.दो से ढाई लाख में एके-47,तीन से साढ़े तीन लाख में इंसास राईफल ये तस्कर बेंच रहे हैं.पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के कुछ बाहुबली राजनेताओं के पास ही पहले ऐसे हथियार होते थे लेकिन अब वहीँ लोग छोटे मोटे अपराधिक गिरोहों को ऐसे हथियार बेचने लगे हैं.एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एके -47 ऐसा राइफल है कि अगर वह एक हिम्मती व्यक्ति के हाथ में हो तो वह अकेला 100 देशी या फिर पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जानेवाले थ्री नॉट थ्री रायफलों का मुकाबला  कर सकता है.

Share This Article