कटिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन अपराधी बन्दूक की नोक पर हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कटिहार के अजमनागर थाना क्षेत्र के भरत चौक के पास का है जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ आपसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गोली लगने से किसान की मौके पर ही हो गयी. मृतक की पहचान फूलों साह के तौर पर की गयी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस घटना के पीछे जिला परिषद प्रतिनिधी हरेराम सिंह की शामिल होने का शक है, लेकिन डर के कारण कोई भी व्यक्ति सामने आकर इस पर बयान देने को तैयार नहीं है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बारसोई डीएसपी और कई थानों की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीँ इस घटना के बाद से गाँव में मातम पसरा हुआ है तथा मृतक के घरवाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज

Share This Article