सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब माकपा ( माले ) भी किसानों की समस्याओं को एलकार 9 अगस्त से जेल भरो आन्दोलन चलायेगा. पटना में सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि गांधी मैदान में प्रस्तावित ‘भाजपा भगाओ’- देश बचाओ’ रैली की तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है. इस रैली में लाखों मजदूर किसान भाग लेगें . आगामी 9 अगस्त से पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन शुरू करने का एलान करते हुए दीपंकर ने कहा कि बिहार में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है लेकिन मुख्यमंत्री इसके ऊपर चुप्पी साधे हुए हैं.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने गांधी मैदान में आगामी 25 अक्टूबर को विशाल रैली की जानकारी दी थी, जिसमें 2 लाख लोगों के एकत्र होने की संभावना जताई गई है. बताया जाता है अक्टूबर में आहूत की गई रैली आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर किया गया हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए सत्यनारायण सिंह ने कहा था कि लोग कम्युनिस्ट पार्टी को कमजोर समझने लगे हैं, लेकिन गांधी मैदान रैली में भाकपा अपने शक्ति का परीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य नारा ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ होगा.