बेगूसराय : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मनाया धिक्कार दिवस, सीएम नीतीश को बताया दुर्योधन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाकर धिक्कार दिवस मनाया। माले जिला सचिव दिवाकर कुमार और माले नेता चंद्र वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से आक्रोश मार्च निकालकर डीएम ऑफिस पहुंच प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माले नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा में लोकतंत्र पर हमला किया गया, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार दुर्योधन बनकर विधानसभा में महिलाओं का चीर हरण कराया है।

पुलिस बिल लाकर नीतीश कुमार यूपी के तरह पुलिस को गुंडा बनाने का काम कर रही है। इस कानून का विधानसभा में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया तो विपक्ष के सभी विधायकों के साथ मारपीट की गई धक्का-मुक्की की गई । महिला विधायकों के साथ बदसलूकी की गई। इसी के खिलाफ माले आज धिक्कार दिवस के रूप में इसे मना रही है और सरकार से पुलिस बिल को वापस लेने और विधानसभा में विधायकों के साथ बदसलूकी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करती है। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article