सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि नये पेट्रोलियम मंत्री के आते ही देश को महंगाई के रूप में नया उपहार मिला है। डीजल और पेट्रोल की दाम में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.62 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
दिल्ली सहित देश के लगभग 200 शहरों में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर गया, जबकि डीजल भी 98 रुपये प्रति लीटर को छू गया है। एक जनवरी 2021 से सात जुलाई तक केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 69 बार बढ़ायी है। कांग्रेस-यूपीए सरकार के मुकाबले वर्तमान केंद्र सरकार के सात साल में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम साल दर साल घटते गये और पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ते गये।
Comments are closed.