13वें राउंड की मतगणना हुई पूरी, जदयू प्रत्याशी 6242 मतों से आगे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतों की गणना को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. राजद और जदयू के बीच लगातार कांटे की टक्कर जारी है. इस बीच 13वें राउंड की भी गणना पूरी कर ली गयी है. वहीं, कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 6242 मतों से आगे हैं. कुशेश्वरस्थान में राजद को 28327 मत जबकि जेडीयू को 34569 मत मिले हैं. वहीं, अन्य पार्टियां कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है.

बता दें कि, कांग्रेस को 3091 मत मिले हैं तो वहीं लोजपा रामविलास को 3422 मत मिले हैं.  वहीं, अब तक कुल 76 हजार 688 मतों की गिनती पूरी कर ली गयी है. हालांकि, अब कुशेश्वरस्थान में भी जदयू में राजद के बीच मतों का फासला कम हो गया है. कुशेश्वरस्थान में भी अब राजद के मतों में तेजी आ रही है. वहीं, बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह से ही दरभंगा में बने हुए हैं. उधर, कांग्रेस कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. पार्टी कार्यालय में भी सन्नाटा पसर चूका है.

इधर, तारापुर से राजद की जीत बरकरार है. राजद खेमे में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. वहीं, तारापुर सीट से राजद उम्मीदवार अरुण साह का कहना है कि तारापुर की जनता ने अपना आशीर्वाद 30 अक्टूबर को ही हमें दे दिया है और बस थोड़ी देर में ही इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

Share This Article