सिटी पोस्ट लाइव : चिदंबरम परिवार पर आरोपों के बाद कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने की बजाय वह भ्रष्टचार के आरोपों में फंसे पार्टी नेताओं के बचाव में उतर रही हैं. कांग्रेस ने यह पलटवार सीतारमण द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर उनके परिवार की विदेशी सम्पत्तियों को लेकर निशाना साधने के बाद किया है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि देश की रक्षा मंत्री के तौर पर सीतारमण का कोई योगदान नहीं है .. वह अपना अधिकतर समय पीयूष गोयल सहित अपनी पार्टी के नेताओं का बचाव करने में लगा रही हैं. उन्होंने कहा, ”सीतारमण को देश की रक्षा मंत्री बनाया गया है और उन्हें देश की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. उसके बजाय वह अपनी पार्टी के भ्रष्टों का बचाव कर रही हैं.