कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राज्य के एनएच-33 के हजारीबाग नगरपालिका क्षेत्र के नगवा स्थित पथकर प्लाजा को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की मांग की है। कमलेश ने अपने पत्र में लिखा है कि एनएच-33 बरही से प्रारम्भ होकर हजारीबाग, रामगढ़, राॅंची, बुण्डू, तमाड़, रड़गांव, टाटा, घाटशिला होते हुए बहरागोड़ा तक जाती है, जो बहुत हीं महत्वपूर्ण एवं व्यस्ततम सड़क है। हजारों वाहन प्रतिदिन इस पथ पर आवागमन करते हैं।
बरही के रसोईया धमना पर पूर्व से ही एनएच 33 पर पथकर प्लाजा बना हुआ है। दूसरा पथकर प्लाजा बरही से 34 किमी दूर हजारीबाग नगवा हवाई अड्डा के समीप बनाया जा रहा है, जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के विरूद्ध है। दोनों पथकर प्लाजा एक ही जिला में पड़ता है। बरही अनुमण्डल का जिला एवं प्रमण्डलीय मुख्यालय हजारीबाग ही है।