आरजेडी का फरमान नहीं मानेगी कांग्रेस, प्रेमचंद मिश्रा बोले-‘हम तय करेंगे हमें क्या करना है’
सिटी पोस्ट लाइवः ‘हम’ और वीआईपी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी आरजेडी का फरमान मानने से इनकार किया है। बिहार में 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी ने अपने चार उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। सहयोगी दलों में इसको लेकर नाराजगी है। ‘हम’ और वीआईपी पार्टी यह आरोप लगा रही है कि बिना सहयोगियों की राय लिये हुए आरजेडी ने टिकट बांट दिये। ‘हम’ और वीआईपी पार्टी पहले हीं संकेत दे चुकी है कि वो महागठबध्ंान से अलग हो रही है और उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। अब कांग्रेस ने भी संकेत दिये हैं कि वो बिहार का उपचुनाव अकेले लड़ेगी। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि आरजेडी ने क्या फैसला लिया है उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक चल रही है और इसी बैठक में तय होगा कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आरजेडी के एलान से हमें कोई लेना देना नहीं है। ‘हम’ और वीआईपी पार्टी की नाराजगी की हमें कोई खबर नहीं है। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है यह कांग्रेस हीं तय करेगी। जाहिर है कांग्रेस की ओर से यह संकेत दे दिया गया है कि आरजेडी का फरमान उसे भी मंजूर नहीं है और उपचुनाव में अकेले भी लड़ सकती है।
Comments are closed.