सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में अभीतक सीटों का बटवारा नहीं हुआ है.अभीतक घटक दलों के साथ RJD की ठीक से बातचीत भी नहीं हो पाई है. लेकिन कांग्रेस अभी से विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर रेस हो गई है. यूथ कांग्रेस के 160वें स्थापना दिवस के मौके पर आज सदाकत आश्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कॉलेज के युवा साथियों के साथ संकल्प सभा में शामिल हुए. यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर सदाकत आश्रम में पार्टी का झंडा फहराया गया और सब ने संकल्प लिया.
इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देगी. बिहार में युवा वोटरों की तादाद को देखते हुए कांग्रेस ने यह फैसला किया है. यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अपने संदेश में कहा है कि युवा शक्ति से बड़ी कोई ताकत नहीं है. बिहार में युवा शक्ति आप कांग्रेस के साथ जुड़ गई है.
करोना काल को देखते हुए कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नहीं मनाया गया. लेकिन सभी ने बिहार की बेहतरी के लिए संकल्प लिया.इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए.गौरतलब है कि शनिवार को शक्ति सिंह गोहिल पटना पहुंचे हैं.पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव से मुलाक़ात क्र वो सीट शेयरिंग पर भी बातचीत करेगें.