कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा का इस्तीफा, कहा-‘कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट समझते हैं लोग’

City Post Live - Desk

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा को इस्तीफा, कहा-‘कांग्रेस को पाकिस्तान का एजेंट समझते हैं लोग’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के राजनीतिक गलियारों से बेहद अहम खबर सामने आ रही है और खबर बिहार कांग्रेस से जुड़ी हुई है। खबर है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। विनोद शर्मा ने अपने इस्तीफे की जो वजह बतायी है वो बिहार की राजनीति को गरमा सकता है और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है। शर्मा ने अपने इस्तीफे की वजह यह बतायी है कि कांग्रेस एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है इसलिए लोग कांग्रेस को पाकिस्तान के एजेंट के रूप में देखने लगे हैं। राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में विनोद शर्मा ने लिखा है कि मैंने पहले भी आपको कई एक पत्रों एवं मेल के माध्यम से आमजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराने का प्रयास किया, परंतु दुर्भाग्य से आपके द्वारा इसकी अनदेखी की जाती रही। आज पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा भारतवर्ष शोकाकुल एंव आक्रोशित है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकी प्रशिक्षण केन्द्र बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर ऐतिहासिक काम किया है, जिसमें सैंकड़ो आतंकवादियों के मारे जाने की चर्चा है।

आज पूरा देश सेना के पराक्रम और शौर्य पर गर्व महसूस कर रहा है। वैसी स्थिति में कंाग्रेस पार्टी द्वारा एयर स्ट्राइक और मृतक आतंकवादियों की सूची मांगना एक शर्मनाक और बचकाना हरकत है। उन्होंने आगे लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीयता की भावना का अभाव और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण हीं पार्टी हाशिए पर चली गयी है। आज कांग्रेस को जनता पाकिस्तानी एजेंट के रूप में देख रही है। ऐसी स्थिति में मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है। पार्टी से उपर राष्ट्र है इसलिए राष्ट्रहित में पार्टी के प्रवक्ता और कांग्रेस पार्टी से त्याग पत्र दे रहा हूं। जाहिर है इस इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति गरमाएगी। कांग्रेस के लिए दोहरी मुश्किल का वक्त है एक तो पार्टी ने अपना एक प्रवक्ता खो दिया है दूसरी तरफ इस इस्तीफे की जो वजह बतायी गयी है उससे कांग्रेस की राजनीतिक विरोधी उसपर हमलावर हो जाएगी।

Share This Article