सिटी पोस्ट लाइव :तेजस्वी यादव घटक दलों के दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने भविष्य में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.गौरतलब है कि उपचुनाव की सीटों पर दावेदारी को लेकर कांग्रेस और RJD के बीच घमाशान जारी है.महागठबंधन लगभग टूट चूका है.RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने दावा किया कि प्रत्याशियों की घोषणा से पहले उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को तीन-तीन बार फोन किया.लेकिन उनके इस दावे को मदन मोहन ने खारिज कर दिया है.उन्होंने कहा है कि वह झूठ बोल रहे हैं. फोन उन्होंने नहीं, बल्कि मैंने किया था और सिर्फ एक बार बात हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सहमति बनने की बात भी सही नहीं है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के दावे को दरकिनार कर दोनों सीटों से प्रत्याशी उतारने की घोषणा के साथ जगदानंद ने रविवार को दावा किया था कि उन्होंने साथी दलों से सहमति ले ली है. सोमवार को भी मीडिया के सवालों पर उन्होंने मदन मोहन झा का हवाला दिया और कहा कि मैं नहीं जानता कि कौन क्या बोल रहा है, लेकिन मैंने उनसे एक बार नहीं तीन-तीन बार बात की है. उनकी क्या इच्छा है, मैं नहीं जानता. जगदानंद ने यह भी साफ कर दिया कि RJD अब पीछे हटने को तैयार नहीं है.उन्होंने कहा कि हम जहां खड़े हैं, वहीं रहेंगे। पीछे नहीं हटेंगे.
मदन मोहन झा ने कहा कि तीन अक्टूबर को पार्टी हाईकमान का सुबह निर्देश आया कि मैं RJD से बात कर लूं. उसके बाद मैंने RJD प्रदेश अध्यक्ष को फोन किया था. इस टेलीफोनिक बातचीत में सिर्फ प्रत्याशी को लेकर बात हुई. जगदानंद जानना चाहते थे कि कुशेश्वरस्थान से प्रत्याशी कौन होगा? मदन मोहन ने कहा कि मैंने RJD के प्रत्याशी के बारे में उन्हें बताया. उसके बाद जगदानंद से किसी और मुद्दे पर मेरी बात नहीं हुई.वो झूठ बोल रहे हैं.