बच-बचाकर कांग्रेस-जेडीएस के विधायक हैदराबाद पहुंचे

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. अब से थोड़ी देर में येदियुरप्पा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है. येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को बाद कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. वहीं यह भी पता चला है कि दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को बचाने के लिए हैदराबाद भेजा है. कांग्रेस को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट बहुमत साबित करने के समय को घटाएगा, इसलिए वह रिजॉर्ट छोड़ रहे हैं. अब वह सीधे वोट डालने के लिए ही आएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष लगातार कर्नाटक के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. इसी सिलसिले में आज उन्होंने जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा से बात की. पता चला है कि दोनों के बीच करीब 10 मिनट बात हुई. इन सबके बीच कांग्रेस विधायक आनंद सिंह का मामला संदेह के घेरे में है. उन्होंने अभी तक पार्टी से संपर्क नहीं किया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे कांग्रेस से इस्तीफा देंगे.

मुश्किल में बीजेपी,सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 4 बजे तक बहुमत साबित करने का दिया निर्देश

Share This Article