कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अपवित्र, किस बात का जश्न मना रहे हैं? : अमित शाह

City Post Live - Desk

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अपवित्र, किस बात का जश्न मना रहे हैं? : अमित शाह

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को अपवित्र बताते हुए सवाल किया है कि आखिर यह लोग किस बात का जश्न मना रहे हैं? क्या आधे से ज्यादा मंत्रियों की हार, खुद मुख्यमंत्री के चुनाव हारने का जश्न मना रही है? उन्होंने कहा कि जेडीएस को भी स्पष्ट करना चाहिए कि वे 38 सीट जीतने का जश्न मना रहे हैं या 80 प्रतिशत सीटों पर जमानत जब्त होने का जश्न मना रहे हैं?’ उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा शनिवार को बहुमत का सामना करने से पहले ही पद से इस्तीफा दे दिए. बाद में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ. कांग्रेस की बजाय जेडीएस नेता कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में दोनों दलों में उत्साह का माहौल है.

कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है

Share This Article