सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh)के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चल रहे तमाम अटकलों को कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ केंद्र और राज्य की सरकार में काम कर चुके अखिलेश सिंह ने सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाने की कोशिश की है. अखिलेश सिंह (Congress Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) ने कहा कि मेरी कल रघुवंश बाबू से मुलाकात हुई थी. मैंने भी वही सवाल किया था जो आप लोग मुझसे पूछ रहे हैं. उन्होंने हंस कर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन्हें हमारे बारे में जानकारी नहीं है वही ऐसा कर सकते हैं.
अखिलेश सिंह ने कहा कि वो परिपक्व नेता रहे हैं और दृढ़ता से अपने विचारों पर चलने वाले हैं. वो पार्टी छोड़ने वाले नेता नहीं हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह पहले आरजेडी में ही शामिल थे. बतौर आरजेडी विधायक उन्होंने बिहार की सरकार में और बतौर आरजेडी सांसद केंद्र की सरकार में दोनों ही जगह रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ काम कर चुके हैं. दिल्ली में एम्स में अपना इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने अखिलेश सिंह गए हुए थे, जिसके बाद उन्होंने यह बात कही.
दूसरी तरफ, रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ आरजेडी में काम कर चुके बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि आज आरजेडी के जो हालात हैं उसमें आम कार्यकर्ता घुटन महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज आरजेडी में कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति नहीं रह सकता. रामकृपाल यादव ने कहा कि आरजेडी का अब अंत होने वाला है, इसीलिए इस तरह से गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. पूर्व आरजेडी नेता रामकृपाल यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को सलाह भी दी है कि वे अब घुटन से बाहर आ जाएं.