तेजप्रताप के जनता दरबार में पहुंची तेजस्वी के नाम पर गुंडागर्दी की शिकायत

City Post Live

तेजप्रताप के जनता दरबार में पहुंची तेजस्वी के नाम पर गुंडागर्दी की शिकायत

सिटी पोस्ट लाइव : लम्बे समय के बाद एकबार फिर से राजनीति में सक्रीय तेजप्रताप यादव अपने पार्टी दफ्तर में लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. शनिवार को उनके जनता दरबार में उनके भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत आ गई. शनिवार को एक महिला फरियादी ने तेजस्वी यादव के नाम पर हो रही गुंडागर्दी की शिकायत तेजप्रताप यादव से कर सबको हैरान कर दिया. तेजप्रताप ने इत्मीनान से महिला की शिकायत सुनी और उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एक महिला की शिकायत पर तेजप्रताप यादव फुलवारीशरीफ थाने पहुँच गए थे. उन्होंने थानेदार का जमकर क्लास ले लिया था. अब जब खुद उनके भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत आ गई, तेजप्रताप यादव क्या करेगें, इसके ऊपर सबकी नजर टिकी हुई है. सबके जेहन में एक ही सवाल है- क्या तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव के पास भी इस महिला को लेकर पहुंचेगें? दरअसल तेजप्रताप के जनता दरबार में पहुंची एक महिला ने उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम पर की जा रही गुंडागर्दी की शिकायत की. फरियादी महिला के अनुसार तेजस्वी फैंस के नाम पर अमरेंद्र यादव उन्हें धमकी दे रहा है.उसने उसके  घर पर कब्जा करने की साजिश रचा है. तीन साल से उसे तंग कर रहा है.महिला ने यह भी कहा कि अमरेंद्र कहता है कि वह लालू के भतीजा है और तेजस्वी यादव उसके भाई हैं.

आरोपी अमरेंद्र यादव का फोटो दिखाते हुए महिला ने यह भी कहा कि उनके पति सरकारी स्कूल में टीचर हैं. वहां भी आरोपी तंग करने पहुंच जाते हैं. प्रधानाध्यापक पर भी उसके पति को भी तंग करने के लिए दबाव बनाता रहता है.तेजप्रताप ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि तेजस्वी के सामने इस महिला को लेक्र वो जायेगें.उन्होंने कहा कि अगर आरोप सच साबित हुआ तो अमरेंद्र यादव पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमरेंद्र जैसे आदमी के कारण ही RJD को आज बदनाम किया जा रहा है.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता को इंसाफ मिलेगा. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. जनता को परेशान करनेवालों पर कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी के भी क्लब या फैंस के आदमी हों. सरकार से परेशान लोगों को भी न्याय दिलाया जाएगा.

गौरतलब है कि तेजप्रताप लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं. दो दिन पहले भी एक महिला फुलवारी थानेदार के खिलाफ अपनी फरियाद लेकर जनता दरबार में पहुंची थी. महिला को इंसाफ दिलाने के लिए जब उन्होंने थानेदार मो कैसर को फोन किया तो उधर से कहा गया कि वह कोई तेजप्रताप को नहीं जानता है. इसके बाद तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे.थाने पर ही इंसाफ दिलाने के लिए धरना पर बैठ गए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वे वहां से लौटे. इस दौरान उन्होंने अपने मामा साधु यादव को भी थाने बुला लिया था.थानेदार के खिलाफ तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर कारवाई की मांग की है.

TAGGED:
Share This Article