कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सिटी पोस्ट लाइव : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय बेतिया में हुई। चांदसी प्रसाद यादव की अगुआई में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें पेट्रोल डीजल, किसानों के फसल में लागत, बकुलहर मठ के परचाधारियों को जमीन पर कब्जा जैसे कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया. बैठक में राज्य नेता गणेश शंकर सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल में बेतहासा बढ़ोतरी के खिलाफ गांव में जन अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के फसल में लागत का डेढ़ गुणा दाम स्वामीनाथन कमीशन के आधार पर निर्धारित कराने के लिए किसानों की सभा कर जिले में जन आंदोलन खड़ा किया जायेगा।
बैठक में बकुलहर मठ पर भी चर्चा हुई जिसपर निर्णय लिया गया कि परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के किसानों के हक़ को केंद्र छिनने की कोशिश कर रही है, उसके खिलाफ 9 अगस्त को जिला पदाधिकारी के समक्ष बेतिया में हजारों किसानों की गिरफ्तारी दी जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के राज्य सम्मेलन में 17 जून को गोपालगंज में 50 प्रतिनिधि भाग लेगें. तथा 5 सितम्बर को दिल्ली मजदूर रैली में जिले से एक हजार मजदूर भाग लेंगे. बैठक में जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने अपना प्रतिवेदन पेस किया जिस पर विजय नाथ तिवारी, प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर कुमार राव, म0 हनीफ, नीरज बरनवाल, बी के नरुला, जगरनाथ यादव, म0 वहीद, प्रकाश वर्मा, अवध बिहारी प्रसाद, सहोदरी देवी, शम्भू आलोक, अम्बिका पंडित आदि ने विचार दिया.
बेतिया से सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट