सिटी पोस्ट लाइव : JDU में उस समय बड़ा बखेड़ा मच गया जब बेटिकट हो चुके उम्मीदवार ने पार्टी का चुनावी सिम्बल झटक लिया. मुजफ्फरपुर के मनोज कुशवाहा ने टिकट कटने के बाद किसी और का सिंबल लेकर मैदान में उतर गया. सिंबल मीनापुर वाले मनोज कुशवाहा को देना था लेकिन JDU दफ्तर से फोन चला गया कुढ़नी वाले मनोज कुशावाह को. कुशवाहा पटना पहुंचे और मीनापुर वाले मनोज कुशवाहा का सिम्बल लेकर उअत्र गए मैदान में.
दरअसल JDU ने मीनापुर से मनोज कुशवाहा को अपना प्रत्याशी तय किया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय को निर्देश दिया गया मनोज कुशवाहा को बुलाकर सिंबल दे दिया जाए. पार्टी दफ्तर से मनोज कुशवाहा को फोन किया कर पटना बुलाया गया सिंबल लेकर मनोज कुशवाहा चले भी गए. लेकिन बाद में पता चला कि सिंबल मीनापुर वाले मनोज कुशवाहा को देना थे लेकिन सिंबल तो कुढनी वाले मनोज कुशावाह ले गए. मनोज कुशवाहा पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं. जब इस बात का हल्ला हुआ तो पार्टी ने तुरंत एक्शन लिया और सिंबल वापस लेकर मीनापुर वाले मनोज कुशावाहा को सिंबल दिया. मीनापुर वाले मनोज कुशवाहा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. आखिरकार पार्टी ने सही मनोज कुशवाहा को सिंबल दे दिया.
दरअसर जब इस बात की भनक कुढ़नी वाले पूर्व मंत्री मनोज कुशावाहा को लगी कि वो गलती से सिंबल ले आए हैं तो उन्होंने माहौल बनाना शुरू कर दिया. मनोज कुशवाहा ने ऐलान कर दिया कि मैं पार्टी को यह सिंबल लौटा रहा हूं क्योंकि मेरा क्षेत्र कुढ़नी है और मैं यहां की जनता को छोड़कर नहीं जा सकता. खबर आग की तरह फैल गई लेकिन बाद में पता चला कि दूसरे के सिंबल लेकर हवा बनाने वाले मनोज कुशवाहा को पार्टी ने तो सिंबल दिया ही नहीं था.