शराबबंदी पर बोले CM नीतीश-लोगों की मांग पर शराबबंदी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी के वावजूद  शराब पीने से लोगों की लगातार हो रही मौत को लेकर विपक्ष तो सवाल उठाता ही रहा है अब सत्ता पक्ष के नेता भी सवाल उठाने लगे हैं.नीतीश  कुमार ने रविवार को कहा कि बहुसंख्यक लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. कुछ लोग ही गड़बड़ कर रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी हमलोगों का स्वार्थ नहीं बल्कि आमलोगों की इच्छा है. सीएम नीतीश ने कहा कि अब यह देखा जा रहा है कि सोर्स कहां से है और कारोबारी कौन है? सीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वाला तो खुद भी जाएगा और दूसरे को भी मारेगा. उन्होंने दावा किया कि बहुसंख्यक लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं .

गौरतलब है कि  हाल के दिनों में  कैमूर,गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.इसको लेकर नीतीश कुमार सरकार अपनों के निशाने पर भी आ गई है. एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की वीआईपी ने भी शराबबंदी को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. हम का कहना है कि पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से ही बिहार में शराब का धंधा फल-फूल रहा है. मुकेश सहनी की पार्टी ने दावा किया कि शराबबंदी के कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है.

TAGGED:
Share This Article