राज्यपाल फागू चैहान से मिले सीएम नीतीश, राजभवन सचिवालय ने बताया शिष्टाचार मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल फागू चैहान से मुलाकात की। सीएम तकरीबन आधे घंटे तक राजभवन में रहे। वहीं खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर विंद ने भी राज्यपाल से मुलाकात की। राजभवन सचिवालय ने इन मुलाकातों को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में बिहार तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा.
इधर, राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करने वालों में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भारतीय पुलिस सेवा के वरीय अधिकारी अरविंद पांडेय, अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रमोद कुमार चंद्रवंशी तथा पं राजकुमार शुक्ल स्मारक न्यास के कई पदाधिकारीगण आदि शामिल थे.