सिटी पोस्ट लाइव: पिछले दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नीति आयोग द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गयी थी. इस रिपोर्ट में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल बताई गयी है. इस मामले में बिहार निचले पायदान पर था. इस रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला भी किया गया था. जिसके बाद अब नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया. आज नीतीश कुमार नीति आयोग की रिपोर्ट पर जमकर बरसे.
उन्होंने कहा कि, नीति आयोग के काम करने का तरीका ही विचित्र है. सभी राज्यों के लिए एक पैरामीटर पर काम नहीं किया जा सकता. कहा कि, बिहार की स्थिती 15 साल पहले क्या थी, यह सबको मालूम है. राज्य के अंदर स्वास्थ्य सेवा ठप हो चुकी थी. अस्पतालों में जानवर पड़े रहते थे. लेकिन, अब बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हर उपाए किये जा रहे हैं और हर कदम उठाये जा रहे हैं. इनमें लगातार और सुधार किए जा रहे हैं.
सीएम ने यह भी कहा कि, नीति आयोग की रिपोर्ट हैरत पैदा करती है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के हर सफल प्रयास किये जा रहे हैं. कहा कि, आगे जबकि भी मीटिंग होगी तो वह इस बात को बोलेंगे. नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार की तरफ से जवाब भी दिया जाएगा. बता दें कि, आज जनता दरबार लगाया गया था जिसके दौरान सीएम ने ये सारी बातें कही. इससे पहले भी नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सीएम से सवाल किया गया था लेकिन, सीएम ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी. वहीं, अब उन्होंने ने इस मामले में खुल कर जवाब दिया.
Comments are closed.