बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को पटना एयरपोर्ट पर CM नीतीश कुमार ने दी विदाई
सिटी पोस्ट लाइव : बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 16 दिनों के गया प्रवास के बाद आक वापस लौट गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जय प्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी. सीएम ने दलाई लामा को गुलद्स्ता और अंग वस्त्र भेंट किया. वहीं बौद्ध धर्म गुरु ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दीं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहें.
गौरतलब है कि शुक्रवार को दलाई लामा मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे थे. जहां उन्होंने बोधि वृक्ष के समक्ष परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की थी. दलाई लामा के साथ बुद्ध स्मृति पार्क के पुजारी रेवता भीखू भंते एंव अन्य बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति, राष्ट्र एवं राज्य में शांति, समृद्धी एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की थी.सीएम नीतीश कुमार ने भी इस प्रार्थना सभा में भाग लिया था.