मां को श्रद्धांजलि देने कल्याण बीघा पहुंचे CM नीतीश कुमार, गांव में लोगों की सुनी फरियाद.
सिटी पोस्ट लाइव : हर साल की तरह इसबार भी नए साल के पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Chief Minister Nitish Kumar) की मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी (late Bindeshwari Devi) को श्रद्धांजलि देने अपने पैत्रिक गांव कल्याण बीघा पहुँच गए. आज उनकी माता की पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अपनी मां को श्रद्धांजलि देने अपने पैत्रिक गांव कल्याण बीघा हर साल जाते हैं. आज भी सुबह मुख्यमंत्री पटना से चलकर अपने पैत्रिक गांव पहुंचे और वहां बने स्मृति पार्क में अपनी मां की मूर्ति पर श्रद्दा सुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री नीतीश के साथ उनके पुत्र निशांत कुमार के अलावा भाई बहन सहित परिवार के कई और सदस्य भी मौजूद थे.अपनी मां के पुण्यतिथि पर कल्याण बीघा (Kalyan Bigha) पहुंचे सीएम ने सबसे पहले अपने गांव के मंदिर में पूजा अर्चना की. जब सीएम अपने गांव पहुंचे तो वहां उनके गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा थी और सभी मुख्यमंत्री के लिए नारे लगा रहे थे. हर साल मुख्यमंत्री तीन बार अपने गांव जाते हैं और अपने मां-पिता के अलावा पत्नी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं.
मुख्यमंत्री जब अपने गांव पहुंचे तो उनके साथ नेताओं के अलावा अधिकारियों की भी फौज थी. अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम जनता के बीच पहुंचे और लोगों की शिकायत भी सुनी. दरअसल, मुख्यमंत्री के आने के कार्यक्रम को लेकर पहले से ही भारी संख्या में लोग गांव में मौजूद थे. जब मुख्यमंत्री उनके बीच पहुंचे तो उन्होंने अपनी परेशानी भी मुख्यमंत्री को बताई. कुछ लोगों ने उन्हें आवेदन भी दिया.
मुख्यमंत्री साल में तीनबार जरुर अपने गांव जाते हैं. मुख्यमंत्री के गांव के लोगों का कहना है कि उनके लिए ये गर्व की बात है कि उनके गांव का बेटा आज देश का सबसे चर्चित मुख्यमंत्री है. गांव के लोगों का कहना है कि गावं में जब भी मुख्यमंत्री आते हैं, एक आम आदमी की तरह सबके साथ मिलते हैं. सबकी सुनते हैं और अपने पुराने दोस्तों से जरुर मिलते हैं.