CM नीतीश नहीं शामिल हुए रामविलास पासवान की बरसी में लेकिन PM मोदी पहुंचेंगे पुण्यतिथि में !

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 12 सितंबर को पटना में एलजेपी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर सीएम नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे और महज डेढ़ लाइन का संदेश भेजा था तो इसकी खूब चर्चा हुई थी। इसके उलट पीएम मोदी ने डेढ़ पन्ने का संदेश भेज शिद्दत के साथ रामविलास पासवान को याद किया था और अब खबरें हैं कि पीएम मोदी 8 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को मनाई जाएगी। एलजेपी के दोनों गुटों की तरफ से पुण्यतिथि का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पहली पुण्यतिथि में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

लोजपा सांसद चिराग पासवान अपने पिता की पहली पुण्यतिथि 12 जनपद रोड रामविलास पासवान के सरकारी बंगले में मनाएंगे। बताया जा रहा है यह कार्यक्रम चिराग पासवान पहले पटना में करने वाले थे। लेकिन जब चिराग पासवान अपने पिता कीपहली बरसी का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री के पास गए थे, तब उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में कोई कार्यक्रम होगा तो उसमें वह जरूर सम्मिलित होंगे।जिस वजह से चिराग पासवान ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि दिल्ली उनके सरकारी आवास में मनाने का निर्णय लिया है।

Share This Article