पटना : CM ने किया आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन रोड का निरीक्षण

City Post Live

पटना : CM ने किया आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन रोड का निरीक्षण

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुबह सुबह आर ब्लॉक से दीघा रोड का निरीक्षण किया.सुबह  11.30 बजे अधिकारियों के दलबल के साथ मुख्यमंत्री इस सिक्स लेन सड़क का निरीक्षण करने निकले. सबसे पहले उन्होंने आर ब्लॉक पर बनने वाल पुल का  निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

 सीएम नीतीश कुमार के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, पटना कमीश्नर संजय अग्रवाल समेत पथ निर्माण से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.जानकारी के मुताबिक आर ब्लॉक से दीघा रेलवे लाइन की जमीन पर बन रही सड़क के लिए 379.57 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.इस सड़क के बन जाने से दीघा, राजीव नगर के ईलाके के लोगों को बहुत राहत मिलेगी. पाटलिपुत्र और बोरिंग रोड का ट्रैफिक लोड बहुत कम हो जाएगा.

इस सड़क के बन जाने से कुर्जी, दीघा, राजीव नगर और पाटलिपुत्र के लोगों के लिए सचिवालय और एअरपोर्ट पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.5 मिनट में इस ईलाके के लोग वगैर किसी ट्रैफिक जाम में फंसे एअरपोर्ट पहुँच जायेगें.इस रोड पर जिन लोगों की जमीन है, उनकी किस्मत बदल जायेगी.

Share This Article