CM ने दिया आनंद मोहन को दिया मदद का आश्वासन, जल्द हो सकती है रिहाई
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राजपूतों के सबसे बड़े नेता के रूप में एक जमाने में उभरनेवाले नेता आनंद मोहन आज वर्षों से हत्या के मामले में जेल में कैद हैं.लेकिन अब पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की संभावना अब बढ़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस के मौके पर आज ऐलान कर दिया कि आनंद मोहन की रिहाई के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वो करेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे मेरे पुराने साथी हैं.उनसे जितना मदद हो सकता है वे करेंगे. लेकिन हर कुछ अपने हाथ में होता नहीं ,फिर भी वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे.
आज मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री के सामने बड़ी संख्या में लोग आनंद मोहन की रिहाई की मांग करने लगे. पूरे कार्यक्रम के दौरान बिहार के कई जिलों से आए आनंद मोहन के समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे. मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान भी आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर नारे लगते रहे.मुख्यमंत्री ने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा कि आप लोगो को महाराणा प्रताप से लगाव नही है क्या? इसके बाद नारेबाजी कर रहे लोग शांत हुए.
गौरतलब है कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया के हत्या मामले में आनंद मोहन उम्रकैद की सजा भुगत रहे हैं.मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि बिहार सरकार हर महापुरूष को याद कर रही है. महाराणा प्रताप से भी आज की नई पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पटना में भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई जाएगी.इसके लिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.