नयी दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे बीजेपी के सुनील यादव पीछे
सिटी पोस्ट लाइवः अब से कुछ घंटो के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली का ताज किसके सर सजेगा। रूझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार यादव पीछे चल रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। आज नतीजों का दिन है और जिस तरीके से आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक रखी थी उससे पूरे देश की नजर इस चुनाव के नतीजों पर हैं।
वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और सभी 70 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। शुरूआती रूझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 56 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के खाते में अब तक कुछ आता नहीं दिख रहा है। हालांकि यह शुरूआती रूझान है नतीजों के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।