सिटीपोस्टलाईव:आप अभी इस खबर को पढ़ रहे हैं तो हम उम्मीद करते हैं किआप भी पढ़े लिखे होंगें .अगर आप नॉन मट्रिक हो सकते हैं या फिर ग्रेजुएट .लेकिन हम तो आपको तभी पढ़ा लिखा मानेगें जब आप मेरे एक सवाल का जबाब दे देंगे.दम है दीजिये ईन सवालों के जबाब,और जीतिए लाखों के ईनाम .सवाल पर गौर फरमाएं-.”चाय को फूंक फूंक कर क्यों ठंडा किया जाता है” ? है आपके पास इस सवाल का जबाब .नहीं है ना.मुझे पता था बड़े से बड़े धुरंधरों के पास भी इस सवाल का जबाब नहीं होगा.चलिए मैं आपको चार विकल्प भी देता हूँ ,जिसमे से एक जबाब सही होगा. पहला- फूंक ठंडी होती है, दूसरा–फूंक गर्म होती है,तीसरा , ज्यादा हवा होती और चौथा-, सीओटू से चाय ठंडी होती है.” मुझे पूरा विश्वास है आप गलत जबाब ही चुनेगें .
दम है दीजिये ईन सवालों के जबाब,और जीतिए लाखों के ईनाम.आप नहीं दे पाए लेकिन जिन नन्हे बच्चों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है,उन्होंने क्या जबाब दिया होगा ? जी हाँ ,रविवार को ऐसे ही सवालों से बच्चों को रूबरू होना पड़ा. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में भाग लेनेवाले बच्चों से विज्ञान में पूछा गया कि हम चाय को फूंककर ठंडा क्यों करते हैं? इसके लिए चार विकल्प दिए गए थे, पहला फूंक ठंडी होती है, फूंक गर्म होती है, ज्यादा हवा होती, सीओटू से चाय ठंडी होती है.
हिंदी विषय में ईद किस धर्म का पर्व है ? विकल्प में हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई दिए गए थे. डिब्बे के ढक्कन को चम्मच से खोलते हैं तो यह क्या है ? पच्चड़ है, उत्तोलक है, आनत है या टेक है. इनमे से किसी सवाल का जबाब आसान नहीं है . बोर्ड का कहना है कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर राज्य सरकार द्वारा पांचवीं कक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित है.जी हाँ ये सारे सवाल पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए हैं जिसे आप ग्रेजुएट होने के वावजूद हल नहीं कर पाए.सोंचिये कितना बदल गया है,पढ़ाई का पैटर्न .क्या ये पढ़ाई व्यवहारिक जीवन में बच्चों के काम आयेगी ? आप भी सोंचिये ,अपना जबाब भी हमें लिख भेंजिये .सिटीपोस्टलाईव.कॉम (www.citypostlive.com) आपको देगा ऐसा ईनाम जिसे आप हमेशा याद रखेगें .