चौबे बोले-‘मेढक है महागठबंधन, पाकिस्तान बार्डर पर ले जाने की सलाह

City Post Live - Desk

चौबे बोले-‘मेढक है महागठबंधन, पाकिस्तान बार्डर पर ले जाने की सलाह

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने इस बार महागठबंधन पर बयान देकर राजनीति गरमा दी है। चैबे ने महागठबंधन को मेढ़क बता दिया है। उन्होंने महागठबंधन को मेढक की उपाधि देते हुए कहा कि उसे दमा का रोग हो गया है. केंद्रीय मंत्री यहीं पर शांत नहीं हुए आगे उन्होंने कहा कि ऐसे में महागठबंधन को पाकिस्तान के बोर्डर पर ले जाकर हिन्द महासागर में डूबो देना चाहिए.बता दें कि ये बातें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कैमूर के दुर्गवाती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग देश को लूटने का काम कर रहे. उनकी बात को अच्छी तरह से जनता जानती है.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी.आपको बता दें कि अश्विनी चौबे पहले भी अपने बयानों की वजह से राजनीति को गरमाते रहे हैं। इसके पहले भी राम मंदिर को लेकर उन्हांेने बयान दिया था कि राम मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? राहुल गांधी के खिलाफ भी एकबार आपत्तिजनक बयान देकर अश्विनी चैबे विवाद पैदा कर चुके हैं।

Share This Article