चिराग ने रक्षाबंधन पर शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा- मेरे हंसते-खेलते परिवार में कितना कुछ बदल गया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश भर में आज भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. वहीं बहने अपनी भाई के लम्बी आयु की कामना करती है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाई.

राखी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा चिराग ने पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह अपने सभी भाइयों के साथ राखी बंधवाते नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के अलग होने का दर्द भी बयां किया है. वैसे चिराग हर त्योहार में अपने पिता के साथ पुरानी यादें शेयर करते हैं. लेकिन इसबार पिता के साथ भाइयों की भी तस्वीर शेयर की है.

पहली तस्वीर शेयर करते हुए चिराग पासवान ने लोगों को राखी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की तस्वीर के साथ फोटो शेयर की है. इसके अलावा चिराग पासवान ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपने भाइयों से अलग होने का दर्द भी बयां किया है. पुरानी तस्वीरों में उनके चचेरे भाई प्रिंस राज, कृष्ण राज और मुस्कान बहन से राखी बंधवाते नज़र आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा रखी का त्योहार भाई बहनों में आपसी विश्वास का प्रतीक है. एक साल में राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने मेरे हंसते-खेलते परिवार में कितना कुछ बदल दिया पिछले वर्ष की यह तस्वीरें बयां करती है. मेरी शुभकामनाएं है कि हर भाई-बहन सदा एक दूसरे के साथ उम्र भर इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को निभाए.

Share This Article