नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को चिराग तैयार, कहा- BJP का हर फैसला मंजूर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीटों के बटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है.आज सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार की मुलाक़ात हुई है.उधर दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल पर चिराग पासवान ने साफ़ कर दिया कि अगर बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेत्रित्व में चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है तो वो उस फैसले के साथ खड़े रहेगें. पासवान ने आज नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला और ये साफ़ कर दिया कि वो बीजेपी का हर फैसला मानेगें.

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होनेवाली  इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी  और प्रदेश के चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी शामिल थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम आवास आज 11 बजे पहुंचे. सीएम नीतीश के आवास पर हुई बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव,अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी सीएम सुशील मोदी और जदयू सांसद ललन सिंह भी मौजदू रहे.

जेडीयू और बीजेपी नेताओं की बीच बैठक करीब एक घंटे तक चली.मीटिंग 12 बजे के पहले खत्म हो गई. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बात लगभग फाइनल हो गई है.लेकिन चिराग पासवान को लेकर क्या बातचीत हुई है और क्या फैसला हुआ है, किसी को अभीतक पता नहीं है.गौरतलब है कि NDA की सहयोगी एलजेपी के तेवर सीएम नीतीश को लेकर काफी तल्ख हैं. लोजपा चीफ चिराग पासवान सम्मानजनक समझौता नहीं होने पर जेडीयू के प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

सूत्रों के अनुसार BJP-JDU के बीच बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन सकती है.अगर ऐसा हुआ तो JDU को अपने हिस्से की सीटें जीतन राम मांझी को देना होगा और BJP के हिस्से में चिराग पासवान आयेगें. सूत्रों के अनुसार BJP कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लडेगी और चिराग पासवान के हिस्से में  23 विधान सभा और एक विधान परिषद् की सीट आ सकती है. गौरतलब है कि चिराग पासवान भले नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं लेकिन बीजेपी के साथ खड़े हैं. ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी की बात चिराग मान लेगें.

पटना में सीटों के बटवारे को लेकर इधर पटना में बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों के बटवारे को लेकर बातचीत चल रही उधर चिराग पासवान ने भी साफ़ कर दिया कि बीजेपी ने अगर नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है तो वो विरोध नहीं करेगें.उन्होंने कहा कि प्राधानमंत्री पर उन्हें पूरा भरोसा है और बीजेपी के साथ हर हाल में बने रहेगें.

Share This Article