चिराग पासवान बनेगें कल से लोक जन-शक्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष
सिटी पोस्ट लाइव : लोक जन-शक्ति पार्टी की कमान मंगलवार को चिराग पासवान के हाथ में होगी.कल पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की होनेवाली बैठक में चिराग पासवान को पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाने का एलान होगा.गौरतलब है कि राष्ट्रिय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर हो रही है. इस बैठक में सर्व-सम्मति के साथ चिराग पासवान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चुन लिए जायेगें.रामविलास पासवान अब संरक्षक की भूमिका में रहेगें और पार्टी के मार्गदर्शन का काम करेगें.
गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के पहले ही चिराग पासवान ने अपनी राजनीतिक समझ का लोहा मनवा लिया था.बीजेपी के दिग्गज अमित शाह को भी अपनी मांगें मानने के लिए मजबूर कर दिया था.वगैर किसी विवाद के जिस तरह से लोक सभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने बीजेपी को अपनी पार्टी के साथ सम्मानजनक समझौता करने के लिए मजबूर कर दिया था, उसी दिन ये तय हो गया था कि अब पार्टी की कमान उन्हें सौंप दी जायेगी.
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में चिराग पासवान को राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाने का फैसला होगा.एक बजे के बाद 12 जनपथ रामविलास पासवान के आवास में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है.इस प्रेस कांफ्रेंस में खुद पासवान अपने बेटे चिराग पासवान को पार्टी की कमान सौंपने का ऐलान करेगें.चिराग पासवान के राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रिय राजनीति में उनका दखल बढ़ जाएगा.ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द चिराग पासवान मोदी कैबिनेट के हिस्सा भी होगें.