सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा अध्यक्ष (चिराग गुट) व जमुई के सांसद चिराग पासवान की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चिराग पासवान को फिर से एक बड़ा झटका मिला है. यह झटका चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के द्वारा दिया गया है. दरअसल, चिराग पासवान को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. वहीं, इस पद की जिम्मेदारी पशुपति पारस ने सांसद वीणा देवी को दे दी है.
बता दें कि, वीणा देवी बिहार की वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं. इसके साथ ही चिराग पासवान को एक बड़ा झटका मिल गया है. बता दें कि, जब से लोजपा में टूट हुई है तब से चिराग पासवान को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिर संसदीय दल के नेता के पद से हटा दिया गया था. वहीं, अब संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद की कुर्सी भी पशुपति पारस द्वारा छीन ली गयी है.
वीणा देवी को पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद पशुपति कुमार पारस अपने 3 सांसदों के साथ मनोयन संबंधी पत्र भी दिया. वहीं, इस मौके पर पशुपति कुमार पारस के साथ सांसद प्रिंस राज और चंदन कुमार भी मौजूद थे. बता दें कि, इन दिनों चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा को लेकर काफी व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ पशुपति पारस जनआशिर्वाद यात्रा के लिए निकले हुए हैं और लगातार जिलों का दौरा कर जन समर्थन जूता रहे हैं.