सिटीपोस्टलाईव: बिहार के मुख्यमंत्री आज से दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के पहले दिन नीतीश कुमार बगहा पहुंचे जहाँ उन्होंने थारू महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव के उद्घाटन के बाद नीतीश वाल्मीकिनगर में बनाये गये हाथी कैंप के उद्घाटन के लिए प्रस्थान करेंगे. आपको बता दें कि नीतीश कुमार आज हवाईमार्ग से 11:25 बजे बगहा दो प्रखंड के बिनवलिया पहुंचे थे जहाँ उन्होंने भारतीय थारू कल्याण महासंघ चौपारण तपा के 40वें महाधिवेशन का उद्घाटन किया एवं सभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में सिक्यूरिटी बढ़ा दी गयी है,साथ ही भारत-नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है. नीतीश कुमार कालेश्वर में बने हाथी कैंप का उद्घाटन करने के बाद जंगल सफारी करते हुए मंगुराहा स्थित वन विश्रामगृह पहुंचेंगे और रात्री विश्राम कर अगले दिन सुपौल के लिए रवाना हो जाएंगे जहाँ वह बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- प्यार जताने का अनोखा अंदाज,जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक कर किया इज़हार