मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में मलमास मेले का किया उद्घाटन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: एक महीने तक चलने वाला मलमास मेला आज से शुरू हो गया| मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह राजगीर में समारोह का उद्घाटन किया| हिन्दू धर्म में अधिक मास के दौरान सभी पवित्र कर्म वर्जित माने गए हैं। इस बार मेले मे पहली बार तीन मौत का कुआं अपने जान की बाजी लगा देने वाले महिला पुरुष कलाकार के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा| मेले के दौरान पौराणिक सरस्वती नदी के घाट पर बिहार पर्यटन विभाग व पंडा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिनों तक महामंगल आरती का आयोजन होगा। आपको बता दें कि मलमास हर तीन साल में एक बार आता है|

बच्चों के लिए इस बार मलमास मेले में विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे अत्याधुनिक झूले महिलाओं व बच्चों को आसमान में हवा की  सैर करायेंगे। इन झूलों में आसमान तारा, टोरा टोरा, ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, हिचकोला नाव आदि अपने झूले बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हौं| जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मेले में आने वालों के लिए पेयजल की सतत आपूर्ति की गयी है । इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने राजगीर बस स्टैंड के पास 10 हजार लीटर क्षमता की बोरिंग सहित एक टंकी बिठाया है साथ ही  9 जगहों पर भी एक-एक हजार लीटर क्षमता की बोरिंग सहित वाटर टंकी बैठाया गया है|मान्यता के अनुसार इस पुरुषोत्तम मास मेले में 33 कोटि देवी – देवता एक महीने तक राजगीर में ही प्रवास करते हैं। इसलिए इस अवधि में पूरे देश में मांगलिक कार्य जैसे शादी – विवाह ,मुंडन, गृहप्रवेश आदि वर्जित हो जाते हैं।

Share This Article