मुख्यमंत्री बौखला कर तानाशाह की तरह पुलिस को आदेश देते हैं : कांग्रेस
मुख्यमंत्री बौखला कर तानाशाह की तरह पुलिस को आदेश देते हैं : कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री के आदेश पर दुमका के बीएसएनएल अधिकारी को रात भर थाने में बैठाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार नक्सलियों के स्टाइल में काम कर रही है। मुख्यमंत्री के आदेश पर उच्च पदस्थ पदाधिकारी को बिना किसी मुकदमे के रात भर थाने में बैठाया जाना सरकार के गंदी कार्यशैली एवं तानाशाही रवैया को दर्शाता है। मुख्यमंत्री दुमका दौरे पर है और सारी सुविधाओं का उपभोग करना चाहते हैं, नहीं मिलने पर बौखला कर तानाशाह की तरह पुलिस को आदेश देते हैं । काश, मुख्यमंत्री जी जनता के दुख दर्द के लिए भी इसी तरह के आदेश देने का काम करते तो राज्य का भला हो जाता । बीएसएनएल के अधिकारी केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं और ऐसे में राज्य सरकार द्वारा अधिकारी को बंधक बनाया जाना, ऐसा लगता है मानो राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को बंधक बना लिया हो । ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान देकर एवं इस तरह की कार्रवाई कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं । सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री के दुमका शहर में रहते हुए 30 लाख की लूट हो जाती है और पुलिस उस मामले में कुछ ना कर बीएसएनल के अधिकारी को रात भर थाने में बैठाती है । मुख्यमंत्री जी लूट की घटना पर तो चुप बैठ जाते हैं पर मोबाइल पर बात नहीं होने पर अधिकारी को अपराधी की तरह रात भर थाने में बैठा कर मानसिक प्रताड़ना उनके व उनके परिवार के सदस्यों को झेलने पर मजबूर करते हैं। कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है ।