चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी -यूथ पार्लियामेंट का अद्भूत आयोजन

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को आयोजीय 14वीं यूथ पार्लियामेंट में विभिन्न मसलों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई. लेकिन, प्रधानमंत्री समेत वरीय मंत्रियों के जवाब देने के लिए सामने आने पर सदन शांतिपूर्ण चला. पहले पार्लियामेंट में नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा दिवंगत सदस्यों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के बाद  बाद संसदीय कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नकाल के शुरू होते ही विपक्ष ने रोहिंग्या, डोकलाम, जम्मू-कश्मीर के मसले पर प्रश्नों की बौछार कर दी. सदन में स्पीकर की भूमिका में साक्षी प्रखर, प्रधानमंत्री के रूप में राजकिरण त्रिपाठी, कानून मंत्री के रूप में श्रीश चंद्रा, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रियाशी श्रीवास्तव, रक्षा मंत्री के रूप में आकाश, गृह मंत्री के रूप में नेहा आनंद तथा नेता विपक्ष की भूमिका में हर्षित आनंद ने सबको हैरत में डाल दिया .उनकी राजनीतिक समझ देखने लायक थी.चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की कार्यकारी कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्र ने छात्रों की संश्रीकांत प्रत्युषसदीय कार्यवाही की प्रस्तुति को उम्दा कर्र देते हुए कहा कि  विभिन्न राष्ट्रीय मसलों पर इनकी समझ काबिले तारीफ है.इस मौके पर भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के अवर सचिव राजन, पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. आरपीएस राही, पूर्व एमपी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता भू उपस्थित थे .आलोक मेहता ने कहा कि छात्रों की राजनीतिक समझ देखने आयक है.

Share This Article