नीतीश को चुनाव लड़ने की चुनौती, चिराग भी खुद लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले NDA के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बन गए हैं। लोजपा चीफ चिराग पासवान सीएम नीतीश के खिलाफ अभी भी बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। इस बार उन्होंने सीएम नीतीश के जनाधार पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। एनडीए के अंदर सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच चल रही तनातनी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन अब चिराग पासवान सीधे तौर पर नीतीश कुमार को विधान सभा चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 16 साल से विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है। सीएम नीतीश कुमार ने आखिरी चुनाव 2004 में लड़ा था। अब लोजपा इसको चुनावी मुद्दा बनाना चाहती है। लोजपा की डिमांड है कि सीएम नीतीश कुमार को भी चुनाव लड़ना चाहिए और जनता के बीच से चुनकर आए। लोजपा का यह दाव सीधे तौर पर सीएम नीतीश के जनाधार को लेकर चुनौती है।

लोजपा चीफ चिराग पासवान इस बार खुद विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के अंदर यह तेज चर्चा है कि चिराग पासवान चुनावी अखाड़े में खुद भी उतरसकते हैं। पार्टी के अंदर इस रणनीति पर काम भी चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान को कम सीटें मिलने का डर सता रहा है। वो अपने बगावतीतेवर दिखाकर नीतीश कुमार को बीजेपी के दबाव में लाना चाहते हैं। लेकिन राजनीति में कोई दोस्त दुश्मन नहीं होता। जो ज्यादा मजबूत होता है, उसी केसाथ सभी खड़े होते हैं। बीजेपी चिराग पासवान को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलवाना चाहती जरुर है लेकिन चिराग पासवान की वजह से वो नीतीश कुमार को नाराज करने का खतरा भी नहीं उठाना चाहती।

Share This Article