सत्ताधारी दल के लिए अतिथि शिक्षक बने चुनौती, आज पुलिस ने किया लाठीचार्ज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव के पहले हर संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने में जुटा है.अपनी अंगों को लेकर अतिथि शिक्षक आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए हैं. सबसे पहले अतिथि शिक्षकों ने JDU दफ्तर में हंगामा किया फिर दफ्तर पहुँच गए. लेकिन जब मुख्यमंत्री आवास तक पहुँच गए तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज किया है.

सैकड़ो की संख्या में बिहार के विभिन्न जिले से आये अतिथि सहायक प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे. तभी पुलिस ने नया सचिवालय के पास सभी को रोक दिया.पुलिस द्वारा रोके जाने पर ये प्रदर्शनकारी जबरन सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे.पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया.

गौरतलब है कि बिहार के विश्वविद्यालयों में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रुप में कार्यरत ये शिक्षक यूजीसी के नियम अनुसार अपनी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे है.सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे अतिथि सहायक प्राध्यापकों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा.

Share This Article