योगी सरकार से शिक्षा, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा पर खुली बहस की चुनौती
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि हम उप्र सरकार से शिक्षा, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा पर खुली बहस करना चाहते हैं, परन्तु प्रदेश सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूपी में चल रही शिक्षा नीति पर बात करने आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया 22 दिसम्बर को दिल्ली से लखनऊ आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा व्यवस्था पर बहस करने के लिये योगी सरकार के शिक्षा मंत्री को निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा की तैयारी भी शुरू कर दी है और अब पार्टी में आम लोगों को जोड़ने का काम चल रहा है, हम आम आदमी को लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे।