केंद्र की बड़ी पहल से बाहर फंसे छात्रों-मजदूरों के वापस लौटने का मार्ग प्रशस्त: दीपक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार की उस बड़ी पहल का स्वागत किया जिसमें केंद्र ने बाहर फंसे छात्रों, मजदूरों,पर्यटकों को अपने राज्य वापस आने की अनुमति दी है । दीपक प्रकाश ने कहा की झारखंड के भी लाखों मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं। हजारों छात्र कोटा, बेंगलुरू ,दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में लंबे समय से फंसे हुए हैं। केंद्र के इस निर्णय के बाद इन सबों को बड़ी राहत मिलेगी ।
दीपक प्रकाश ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अविलंब पहल करके युद्ध स्तर पर योजना बनाकर इन मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों को वापस लाना चाहिए । प्रकाश ने कहा अब राज्य सरकार के पास बहानेबाजी करने का कोई स्कोप नहीं बचा है। विपक्ष राज्य सरकार को हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है । लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को अविलंब पहल करना चाहिए। लंबे समय से वह इस पूरे मसले का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे थे। अब जब केंद्र ने उन्हें अनुमति दे दी तो उन्हें अविलम्ब पहल करना चाहिए।
Comments are closed.