CBSE 12th Result: थर्ड टॉपर लावण्या झा बता रही हैं सफलता का राज

City Post Live

परीक्षा की तैयारी के बारे में लावण्या कहती है-रोज नियमित रूप से तीन-चार घंटे अतिरिक्त पढ़ाई की. कोई टास्क कल पर नहीं छोड़ा.दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद लावण्या  मनोवैज्ञानिक बनना चाहती है. 

सिटीपोस्टलाईव: “सफलता के लिए जीनियस होना जरुरी नहीं है.सफलता के लिए लगन और अनवरत मेहनत की दरकार है.जो स्कूल की पढ़ाई के बाद तीन से चार घंटे घर पर पढने के लिए नियमित रूप से समय निकालेगा ,वह किसी भी परीक्षा में सफल होगा”, ये कहना है लावण्या झा का. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में दिव्यांग कोटे से थर्ड टॉपर लावण्या झा दिल्ली के आरकेपुरम में डीपीएस की छात्रा हैं.छुट्टियों में पटना के पटेलनगर स्थित अपने घर आई है.

लावण्या के पिता अभय कुमार व मम्मी चेतना झा अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं.अभय एक्सिस बैंक में कार्य करते हैं और माता गृहिणी हैं.अभय और उनकी पत्नी ने परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अपनी बिटिया को मिठाई खिलाई.पड़ोसियों का फोन आना भी शुरू हो गया.बधाई देने के लिए लोग घर पहुँचने लगे.कोई फोन करने लगा.लावण्या कहती हा-जब से रिजल्ट आया है  फोन पर बधाइयां लेते लेते और धन्यवाद करते करते थक गई हूँ.

परीक्षा की तैयारी के बारे में लावण्या कहती है कि उसने रोज नियमित रूप से तीन-चार घंटे अतिरिक्त पढ़ाई की. कोई टास्क कल पर नहीं छोड़ा.लावण्या  मनोवैज्ञानिक बनना चाहती है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाहती है.गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है.पिछले साल की तुलना में रिजल्ट एक फीसद बेहतर रहा. सीबीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, इस बार 83.01 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. सबसे ज्यादा तिरुअनंतपुरम रीजन के 97.32 फीसद छात्र पास हुए, वहीं दिल्ली तीसरे स्थान पर रहकर फिसड्डी साबित हुआ. दिल्ली रीजन में 89 फीसद छात्र ही पास जबकि चेन्नई रीजन के 93.87 फीसद पास छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

Share This Article