सिटी पोस्ट लाइव :रेलवे होटल्स टेंडर घोटाले में सीबीआई ने की राबड़ी-लालू से पूछताछ की .अभी बेटे की शादी व्याह से ठीक से राबडी देबी निवृत भी नहीं हुई थी. पति के ईलाज को लेकर तैयारी में जुटी थीं,इसी बीच सीबीआई ने उनके दरवाजे पर फिर से धमक दे दी. लालू यादव कि तबीयत खराब होने की वजह से हॉस्पिटल के चक्कर लगाते लगाते लगाते परेशान राबडी देबी का आज सीबीआई से भी सामना हो गया .उनसे पूछताछ के लिए सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम उनके घर पहुँच गई.रेलवे टेंडर घोटाला मामले में लालू के आवास पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करीब 1 घंटे तक पूछताछ की. राबड़ी देवी के साथ-साथ सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ रेलवे होटल्स टेंडर घोटाले में सीबीआई ने की राबड़ी-लालू से पूछताछ.सीबीआई की टीम में चार अधिकारी थे जिसमें एक महिला और तीन पुरूष अधिकारी शामिल थी. सीबीआई की टीम ने गहन पूछताछ के साथ-साथ लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी लिये हैं.
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपा गया था.इस सौदे में हुए घोटाले के संबंध में दर्ज सीबीआई ने प्राथमिकी दर की है.प्राथमिकी में लालू यादव, राबड़ी देवी सहित उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है.इसी संबंध में सीबीआइ ने लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव को इलाज़ के लिए आज शाम मुंबई जाना .
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बगहा,थारू महोत्सव का किया उद्घाटन