IRCTC घोटाला : CBI के बाद ED ने लालू परिवार के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

City Post Live - Desk

IRCTC घोटाला : CBI के बाद ED ने लालू परिवार के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को रांची हाईकोर्ट से मिले झटके के बाद अब रेल होटल आवंटन मामले में ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. मनी लॉन्ड्रिग मामले में ईडी ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के खास प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता का भी नाम शामिल है.

बता दें इससे पहले दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट में IRCTC घोटाले मामले में संज्ञान लेते हुए इस मामले के सभी आरोपियों को समन जारी किया था. इस मामले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्‍वी यादव को समन जारी किया गया था और 31 अगस्‍त को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें सीबीआई ने 6 अप्रैल को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव भी उन 14 लोगों में शामिल थे, जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी.

जानकारी अनुसार ED द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में कई अहम खुलासे किये गए हैं. इस घोटाले में पहली बार लालू के खास सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता का नाम आया है. आरोप है कि गुप्ता की कंपनियों के जरिेए ही पैसा आया था. लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान रेलवे के दो होटलों को लीज पर दिया गया था. गौरतलब है कि  लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे, तब रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल को रख-रखाव और इम्प्रूवमेंट के लिए IRCTC को ट्रांसफर किया था. टेंडर प्रॉसेस में नियम-कानून को बड़े स्तर पर ताक पर रखा गया था.

Share This Article