भोजपुर-बक्सर फोर लेन का काम 14 मई से होगा शुरू : नंदकिशोर

City Post Live
बक्सर फोरलेन

सिटीपोस्टलाईव:भोजपुर-बक्सर फोर लेन का निर्माण 14 मई से शुरू हो जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि बरसात के बाद मोकामा में नये 6 लेन पुल का कम शुरू होगा . पटना में गंगा पथ का कार्य पटना सिटी के क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है.पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि 2106 करोड़ रुपए की लागत से 125 किलोमीटर लंबा भोजपुर-बक्सर फोर लेन बनेगा. इसे पटना से कोईलवर, कोईलवर से भोजपुर और भोजपुर से बक्सर तीन चरणों में बनाया जा रहा है. पहले चरण में कोईलवर से भोजपुर एलाइनमेंट का काम प्रारंभ होगा. शीघ्र ही भोजपुर से बक्सर का काम भी शुरू हो जाएगा क्योंकि यहाँ भी  जमीन अधिग्रहण का काम अंतम चरण में है. बक्सर में गंगा नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि  उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन सुविधाजनक होगा.

मंत्री ने बताया कि राजधानी पटना पहुंचने में कम समय लगे, इसके लिये राज्य के विभिन्न भागों में पथों के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में 13 मई को मध्य बिहार के जहानाबाद में पथ निर्माण से संबंधित दो सौ करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. आने वाले दिनों में राज्य सरकार विकास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और इसमें केन्द्र सरकार भरपूर मदद कर रही है.

Share This Article