वित्त मंत्री ने पेश किया बजट,बोलीं राबड़ी देवी-बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा

City Post Live - Desk

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट,बोलीं राबड़ी देवी-बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा

सिटी पोस्ट लाइव- मोदी सरकार की तरफ से शुक्रवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट गाँव ,गरीब और किसानों पर केन्द्रित है. साथ ही वित् बोलीं कि यह बजट भारत के आकांक्षाओं को पूरा करनेवाला बजट है. लेकिन इसके साथ ही बिहार में इस बजट पर सियासत तेज हो गई है. बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बजट पर निशाना साधा है और उन्होंने इसे बिहार विरोधी और गरीब विरोधी बताया है.

राबड़ी देवी ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. इसमें बिहार को नजरअंदाज किया गया. सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकन नहीं दिया गया. केंद्र सरकार बिहार को ठग रही है. वहीं RJD विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के साथ एक बार फिर से सौतेला व्यवहार किया है. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता बदला लेगी. जबकि पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि देश के बजट ने आम लोगों का विश्वास तोड़ा है. यह दिशाहीन और कॉरपोरेट परस्त बजट है.

बता दें कि इस बजट से बिहार के लोगों को काफी आशा थी क्योंकि बिहार की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नाम दिल खोलकर सपोर्ट किया था. और एनडीए को बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटें उनके झोली में दाल दी थीं. इस बजट में न तो विशेष राज्य के दर्जे की बात की गई है और न ही विशेष पैकेज की. वहीं लोगों को आशा थी की चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में जिस तरह से पिछले दिनों 180 से अधिक बच्चों की मौत हुई है, वहाँ इसके निदान के लिए एडवांस्ड रिसर्च सेंटर बनेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

                                                                                                                                जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article