बजट में जनता की अपेक्षा का ख्याल नहीं रखा गया : सुदेश महतो
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि जनता के जनादेश के अनुरूप यह बजट नहीं है और इसमें जनता की अपेक्षा का ख्याल नहीं रखा गया है। सुदेश महतो मंगलवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता ने जिन अपेक्षाओं को लेकर अपना जनादेश इन्हें दिया था, उस अनुरूप इस बजट में कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। महतो ने कहा कि यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने जो भी वादा जनता से किया था, वह बजट से काफी दूर है। उन्होंने कहा था कि बेरोजगारी दूर करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे। बजट में इसका जिक्र नहीं है। सिर्फ बेरोजगार युवाओं को प्रति वर्ष पांच या सात हजार देने से बेरोजगारी दूर नहीं होगी।
Comments are closed.