तेजप्रताप पर भाई विरेन्द्र का खुलासा-‘ अनुशासन समिति के पास है शिकायत, हो सकती है कार्रवाई’

City Post Live - Desk

तेजप्रताप पर भाई विरेन्द्र का खुलासा-‘ अनुशासन समिति के पास है शिकायत, हो सकती है कार्रवाई’

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने लोकसभा चुनाव में तेजप्रताप यादव की भूमिका को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये हैं। भाई विरेन्द्र ने कहा है कि तेजप्रताप के खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति के पास शिकायत गयी है और अनुशासन समिति को इस पर निर्णय लेना है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि जिनलोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासन समिति के पास शिकायत भेजी गयी है और इस पर तेजस्वी यादव हीं कुछ बता सकते हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव अपनी हीं पार्टी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन गये थे। उन्होंने न सिर्फ जहानाबाद में अपनी पार्टी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया था बल्कि लगातार वे आरजेडी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार भी कर रहे थे और उन्हें वोट न देने की अपील कर रहे थे।

इस दौरान तेजप्रताप यादव अपनी हीं पार्टी के उम्मीदवारों और पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ लगातार बयान भी दे रहे थे। चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद यह कयास भी लगते रहे हैं कि न सिर्फ आरजेडी के बड़े नेता तेजप्रताप यादव के रवैये से नाराज हैं बल्कि तेजस्वी यादव भी बेहद गुस्से में हैं और पार्टी कार्रवाई कर सकती है।

Share This Article