करोड़ों डॉलर लुटाने के बाद ट्रंप को हराने की रेस से माइकल ब्लूमबर्ग बाहर.
सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने अभियान पर लाखों ख़र्च करने के बाद माइकल ब्लूमबर्ग रेस से बाहर हो गए हैं..उन्होंने एक बयान में कहा, “तीन महीने पहले मैंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए इस रेस में हिस्सा लिया था लेकिन आज मैं इस दौड़ को छोड़ रहा हूं.”
अमरीका में इसी साल नवंबर के महीने में राष्ट्रपति पदके लिए चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए जैसे-जैसे तारीख़ क़रीब आ रही है, सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. अमरीकी चुनाव के लिहाज़ से मंगलवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा.राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपने अभियान पर लाखों ख़र्च करने के बाद माइकल ब्लूमबर्ग ने ख़ुद को रेस से बाहर कर लिया है.उन्होंने एक बयान में कहा, “तीन महीने पहले मैंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए इस रेस में हिस्सा लिया था लेकिन आज मैं इस दौड़ को छोड़ रहा हूं.”
न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रह चुके माइकल ब्लूमबर्ग ने अपने इस अभियान में क़रीब 40.9 करोड़ डॉलर ख़र्च किये. उन्होंने घोषणा की कि अब वह पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बाइडन को समर्थन देंगे.ब्लूमबर्ग ने कहा, “मैं हमेशा से यह मानता रहा हूं कि डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए उस कैंडिडेट के पीछे खड़े होना सबसे ज़रूरी है जो इसे वाक़ई कर सकता है. कल के वोट के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि वह कैंडिडेट कोई और नहीं बल्कि मेरे दोस्त और एक बेहतरीन अमरीकी जो बाइडन हैं.”
Comments are closed.