सीसीए के समर्थन में भाजपा चलाएगी जागरूकता अभियान : चंद्रशेखर चौधरी
सीसीए के समर्थन में भाजपा चलाएगी जागरूकता अभियान : चंद्रशेखर चौधरी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने सीसीए को लेकर समाज में फैले भ्रम को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार शाम रामगढ़ पार्टी कार्यालय में जिला कमेटी की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीसीए इसलिए लाया है क्योंकि दूसरे देशों में प्रताड़ित हिंदू, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय के लोगों को भारत में शरण मिल सके। भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय को यहां से बेदखल नहीं किया जा रहा है। यह भ्रम कांग्रेस और उसके समर्थित राजनीतिक दल लोगों के बीच फैला रहे हैं। इस उद्देश्य से पार्टी नेता और कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव से लेकर शहर तक लोगों को जागरूक करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इससे किसी भी अल्पसंख्यक समाज को डरने की जरूरत नहीं है। भाजपा जन जागरण अभियान चलाकर सीसीए, एनआरसी और एनपीआर पर अपनी बातों से जनता को अवगत कराएगी। बैठक में रंजीत पांडे, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, राजू चतुर्वेदी, उमेश प्रसाद, रविंद्र शर्मा, नारायण चंद्र भौमिक आदि मौजूद थे।